ऑपरेशन वैलेंटाइन



ऐक्टर:
वरुण तेज,मानुषी छिल्लर,नवदीप,परेश पाहूजा,रुहानी शर्मा

डायरेक्टर : शक्ति प्रताप सिंहश्रेणी:Telugu,Hindi, Action, Thrillerअवधि:2 Hrs 12 Min
अब से करीब पांच साल पहले साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए हमले के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ गई थी। उसके कुछ दिनों बाद ही भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी कैम्‍पों को हवाई हमले में नेस्तनाबूद कर दिया। उस दौरान इस विषय पर कई फिल्मों की घोषणा हुई थी। लेकिन अगले ही साल कोविड महामारी के आने के कारण इनमें से ज्यादातर फिल्में परवान नहीं चढ़ पाईं। लेकिन अब एयर स्ट्राइक पर एक के बाद एक फिल्मों और वेब सीरीज आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पिछले दिनों रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' में बड़े पर्दे पर एयर स्ट्राइक दिखी थी, तो अब फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' भी इसी पर आधारित है। जल्द ही इस विषय पर कुछ और फिल्में व वेब सीरीज भी रिलीज होंगी।
Full Movie Download Link:- [click here👇]


'ऑपरेशन वैलेंटाइन' की कहानी



मूल रूप से तेलुगू में बनी फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' की कहानी वही है, जिसे हम पहले जानते हैं। बस उसमें कुछ ट्व‍िस्‍ट डाल दिए गए हैं। फिल्म की कहानी के मुताबिक, साल 2019 की फरवरी में भारतीय सुरक्षाबलों पर पाकिस्तानी मुजाहिद्दीनों का हमला होता है। जवाबी कार्रवाई की जिम्मेदारी भारतीय वायुसेना को दी जाती है। फिल्म का नायक विंग कमाडंर अर्जुन देव उर्फ रुद्रा (वरुण तेज) एक ट्रेंड पायलट है, जो नए विमानों को टेस्ट भी करता है। दरअसल, वह एक ऐसे फाइटर विमान पर काम करना चाहता है, जो कि दुश्मन देश के रडार की पकड़ में नहीं आएगा।
Full Movie Download Link:- [click here👇]

पिछले दिनों टेस्ट फ्लाइट के दौरान गड़बड़ हो जाने से फिलहाल उससे हवा में उड़ने का हक छीन लिया गया है और उसे ग्राउंड ड्यूटी में लगा दिया गया। लेकिन पाकिस्तान को सबक सिखाने के इस मिशन के दौरान उसके कमांडर रुद्रा को बड़ी चुनौती देते हैं। रुद्रा की साथी रडार ऑफिसर आहना गिल (मानुषी छिल्लर) उसे पसंद करती है। वह रुद्रा के खतरनाक मिशन पर जाते वक्त उसे लेकर काफी चिंतित रहती है। लेकिन रुद्रा के आगे उसकी एक नहीं चलती। आगे की कहानी जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा।


'ऑपरेशन वैलेंटाइन' मूवी रिव्‍यू



फिल्म के डायरेक्टर शक्ति प्रताप सिंह ने भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की कहानी पर एक अच्छी फिल्म बनाई है। बेशक फैंस इसकी तुलना ऋतिक रोशन की पिछले दिनों आई फिल्म 'फाइटर' से कर रहे हैं। दरअसल, फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' को पहले पिछले साल 8 दिसंबर को रिलीज होना था। उसके बाद इसकी रिलीज 14 फरवरी और अब 1 मार्च कर दी गई है। इस फिल्म की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे महज सवा दो घंटे से भी कम समय में समेट दिया गया है। इसके चलते यह दर्शकों पर ज्यादा प्रभाव छोड़ती है।
Full Movie Download Link:- [click here👇]

इंटरवल से पहले फिल्म एयर स्ट्राइक की दास्तान पर्दे पर दिखाती है, उसके बाद सेकंड हाफ में एयर स्ट्राइक के बाद की चुनौतियों को दिखाया गया है। फिल्म का क्लाईमैक्स भी जबरदस्त बन पड़ा है। हालांकि कुछ दृश्यों में आपको टॉम क्रूज की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'टॉपगन मेवरिक' की झलक दिखाई देगी, जो कि इसी तरह के विषय पर बनी है। वहीं कुछ दृश्यों में आपको 'फाइटर' की भी झलक दिख सकती है।


बात फिल्म के कलाकारों की करें, तो तेलुगू ऐक्टर वरुण तेज लीड रोल में जमे हैं। वहीं बाकी कलाकारों समेत मानुषी छिल्लर ने भी ठीकठाक काम किया है। हालांकि फिल्म में उनके पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं था। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी जबरदस्‍त है। वीएफएक्स का भी अच्छा इस्तेमाल किया गया है।
Full Movie Download Link:- [click here👇]

फिल्‍म के स्क्रीनप्ले को लेकर डायरेक्टर की तारीफ करनी होगी, उन्होंने इस वॉर बेस्ड फिल्म में लव रोमांस के सीन को प्रतीकात्मक रूप से ही दिखाया है। इस तरह यह फिल्म अनावश्यक रूप से खींची हुई नहीं लगती और अपने टॉपिक से भी नहीं भटकती।


                                   Thanks For Visiting