हम इंसान यह हमेशा से मानते आ रहे हैं कि ब्रह्मांड में जीवन का अस्‍त‍ित्‍व सिर्फ हमारे ग्रह पृथ्‍वी पर हैं। लेकिन क्‍या हो अगर ये सोच पूरी तरह से गलत हो? वार्नर ब्रदर्स की फिल्‍म 'गॉडज‍िला और कौंग: एक नया साम्राज्य' के नए ट्रेलर की शुरुआत इसी सोच के साथ होती है। इसके बाद अगले करीब तीन मिनट पर आप स्‍क्रीन्‍स को तकते रह जाते हैं, क्‍योंकि दुनिया के रहस्यों के बारे में यह चेतावनी बस ऐसे ही नहीं है। साइंटिफिक फिक्‍शन फिल्‍मों और किंग कांग के फैन हैं तो यह ट्रेलर आपके होश उड़ा देता है। एक ऐसी लड़ाई, जो अकेले हम सभी के चहेते कौंग के अकेले बस की नहीं है।



ट्रेलर में भूकंप जैसी हलचल के साथ किंग कांग और उसके 'मिनी मी' की एंट्री होती है। गुफाओं और जंगलों में विशाल जीवों के अवशेष रोमांच और दिल की धड़कन दोनों बढ़ाते हैं। हमें रेबेका हॉल, ब्रायन टायरी हेनरी और कायली हॉटल के किरदार भी दिखाई देते हैं। फिर एक महासंग्राम की शुरुआत होती है, जिसमें सोच से परे चुनौतियां हैं।

Full Movie Download Link:- [click here👇]


अनदेखे खतरे के सामने खड़े हैं गॉडजिला और कौंग


Godzilla x Kong: The New Empire के इस नए ट्रेलर में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिसकी आपने उम्मीद की होगी! फिल्म के ट्रेलर के आध‍िकारिक सारांश में लिखा गया है, 'सर्वशक्तिमान कौंग और भयानक गॉडजिला को हमारी दुनिया के भीतर छिपे एक विशाल और अनदेखे खतरे के खिलाफ खड़ा किया गया है। यह वो खतरा है, जो उनके अस्तित्व को चुनौती देता है। यह फिल्‍म इन टाइटन्स के इतिहास, उनकी उत्पत्ति और स्कल द्वीप के रहस्यों को सामने लेकर आएगी। साथ उस पौराणिक लड़ाई के बारे में भी बताएगी, जिनसे इन असाधारण प्राणियों का जन्‍म हुआ।

12 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी 'गॉडजिला और कौंग'


'गॉडजिला और कौंग: एक नया साम्राज्‍य' की कहानी 'गॉडजिला वर्सेस कौंग' और 'पायरेट्स ऑफ द कैरिब‍ियन' के टेरी रॉसियो, 'यू आर नेक्‍स्‍ट' फेम जेरेमी स्लेटर और 'मून लाइट' फेम साइमन बैरेट ने लिखी है। जबकि फिल्‍म को इस फ्रेंचाइजी के सबसे पसंदीदा निर्देशक एडम विंगर्ड ने डायरेक्‍ट किया है। 'गॉडजिला और कौंग: एक नया साम्राज्‍य' गॉडजिला फ्रेंचाइजी की 38वीं फिल्म है और यह इसी साल 12 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Full Movie Download Link:- [click here👇]



इस फ्रेंचाइजी की फिल्‍मों ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की है, लिहाजा मेकर्स इस बार इसे अंग्रेजी के साथ ही हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज कर रहे हैं।


                                           Thanks For Watching